हमारा नियोग : भारतीय पानी में सुरक्षित नेविगेशन
मिशन :
नौसैनिकों और स्थानीय मछुआरों को भारतीय जल में सुरक्षित रूप से जल यात्रा हेतु मदद करना।
निदेशालय के बारे में
पोत परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत दीपस्तंभ और दीपपोत महानिदेशक एक अधीनस्थ कार्यालय है, यह भारतीय तटों पर नाविकों को नौवहन सहायता प्रदान करता है। प्रशासनिक नियंत्रण के लिए इसका मुख्यालय निदेशालय नोएडा (यू.पी) में है। प्रशासनिक नियंत्रण के लिए सम्पूर्ण समुद्र तट को नौ जिलों में विभाजित किया गया है इसके क्षेत्रीय कार्यालय जामनगर, मुम्बई, गोवा, कोच्चि, चेन्नई, विशाखापट्टनम, कोलकाता और पोर्ट ब्लेयर में स्थित है। औऱ हमारा उद्देश्य भारतीय जल में सुरक्षित जल यात्रा प्रदान करवाना है।
सेवाएं:
भारतीय जल में सुरक्षित जल यात्रा के लिए, निदेशालय नाविकों को नौवहन सहायता प्रदान करता है। इन सभी को दो श्रेणी विजुअल तथा रेडियो एटीओएन के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता। विजुअल मदद में दीपस्तंभ, दीपजहाजों, बोया एंव बीकॉन्स शामिल है और रेडियो मदद में डीजीपीएस, रैकॉन आदि आते है। ये सभी सहायता या साधन प्रकृति पैसिव है इंटरएक्टिव नहीं, इस निदेशालय ने अब वीटीएस द्वारा इंटरएक्टिव क्षेत्र में प्रवेश किया है। अधिकारिता के नियंत्रण के लिए समुद्री नौवहन की सहायता को सामान्य एंव स्थानीय सहायता रूप में वर्गीकृत किया गया है। एलएच अधिनियम 1927 के अनुसार सामान्य नौवहन सहायता के अनुरक्षण एंव रखरखाव की जिम्मेदारी निदेशालय की है और स्थानीय सहायता के नौवहन के अनुरक्षण एंव रखरखाव की जिम्मेदारी विभिन्न राज्य सरकारों के संगठन जैसे बंदरगाहों, राज्य समुद्री बोर्ड आदि की है। तथापि निदेशालय स्थानीय नोवहन सहायता रखरखाव के लिए सभी तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है। ऐसी स्थिति में जहां वित्तीय कठिनाइयों अथवा समुचित तकनीकी कर्मियों की कमी के कारण स्थानीय नौवहन सहायता को अगर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर नहीं बनाए रखा तो निदेशालय स्थानीय निकायों की स्वीकृति पर उन नौवहन सहायताओं को अपने अधिकार में ले लेता है।
राजस्व उत्पादन
इन सेवाओं को प्रदान करने के लिए, निदेशालय एनटी आधार पर सभी भारतीय बंदरगाहों से प्रस्थान कर विदेश जाने वाले अथवा विदेश से आने वाले जहाजों से 8 रू. प्रति टन लाइट ड्यूज 30 दिनों में एक बार एकत्रित करता है। सीमा शुल्क विभाग निदेशालय की ओर से देय राशि एकत्र करता है। क्षेत्रीय निदेशालय सेवाओं से संबंधित मामलों के साथ कार्यवाही करते है।
हमारे कार्यालयों का स्थान:
दीपस्तंभ और दीपपोत निदेशालय, गोवा. क्रुज़ व्यापार केन्द्र(तीसरी मंज़िल)मुरगाव हार्बर गोवा -403803