हमारा नियोग : भारतीय पानी में सुरक्षित नेविगेशन
बोया पानी पर तैरनेवाली एक संरचना है जिसको समुद्र की तली में बांधा हुआ होता है। इसका उपयोग नौ-परिवहण के लिए चैनलों एंव फेयर वे, शोल, चट्टानों और अन्य खतरों को चिह्नित करने के लिए किया जाता है। बोया विशिष्ट रंग तथा आकृति के होते है, और इन पर टॉप मार्क तथा लाइट भी लगी होती है। यह रडार रेफलेक्टर और साउंड बेल्स का साथ लगाये जा सकते है। .
'आईएएलए बोया समूह प्रणाली क्षेत्र ए' भारत में अपनाई गई है। निदेशालय ने 10 बोया सलाया चैनल में व 11 बोया कच्छ की खाड़ी में, नर्मदा चैनल में बोया एंव 1 सुल्तानपुर बोया खंभात की खाड़ीं में स्थापित किए है। निदेशालय किसी बंदरगाह की सीमा से बाहर रेक्स (डूबे हुए जहाज) का भी मार्क करता है।
आगे पढ़ें...