हमारा नियोग : भारतीय पानी में सुरक्षित नेविगेशन
दीपस्तंभ और दीपपोत महानिदेशालय (महानिदेशालय) ने राष्ट्रीय एआईएस नेटवर्क ,नौवहन सहायता प्रदान करने औऱ सोलस (एसओएलएएस) जहाजों को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय तटों पर मौजूद दीपस्तंभ पर 74 तटीय स्टेशनों को स्थापित किया। सोलास वैसल व डीजी शिपिंग नोटिस के अनुसार ट्रांसपोंडर रखने वाले जहाजों को ट्रैक करने के लिए यह नेटवर्क योजना बनाई गई है। इससे ए आई एस वैसल का पूरे समुद्री तट पर पता चलेगा व इससे तटीय सुरक्षा में जागरुकता आएगी।
राष्ट्रीय एआईएस (एनएआईएस) नेटवर्क में निम्न शामिल है:-
आगे पढ़ें...