हमारा नियोग : भारतीय पानी में सुरक्षित नेविगेशन
जानकारी एंव सूचनाओं को सटीक बनाने के लिए हर संभव प्रयासों को किया गया है। दीपस्तंभ और दीपपोत महानिदेशालय वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी सूचना की पूरा होने एंव सही होने की गांरटी लेता है तथा प्रकाशित सूचना से होने वाले किसी प्रकार की कोई अशिष्ट त्रुटि के लिए ज़िम्मेदार नहीं है। बरामद किसी भी विसंगति को दीपस्तंभ और दीपपोत महानिदेशालय के ध्यान में लाया जा सकता है।